कांडीवासियों का सपना पूरा होगा : ददई

काली पूजा के मौके पर ददई दुबे के आवास पर 500 गरीबों के बीच साड़ी-धोती का वितरण24जीडब्ल्यूपीएच5- साड़ी वितरण करते अजय दूबे कांडी(गढ़वा). पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने गुरुवार को अपनी धर्मपत्नी दुलारी देवी के साथ अपने पैतृक गांव चोका में काली पूजा मनायी. बनारस से आये विद्धानों ने पूजा संपन्न कराया. शुक्रवार को श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

काली पूजा के मौके पर ददई दुबे के आवास पर 500 गरीबों के बीच साड़ी-धोती का वितरण24जीडब्ल्यूपीएच5- साड़ी वितरण करते अजय दूबे कांडी(गढ़वा). पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने गुरुवार को अपनी धर्मपत्नी दुलारी देवी के साथ अपने पैतृक गांव चोका में काली पूजा मनायी. बनारस से आये विद्धानों ने पूजा संपन्न कराया. शुक्रवार को श्री दुबे के पुत्र युवा कांग्रेस नेता अजय दुबे ने 500 गरीबों के बीच साड़ी व धोती का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री ने उपस्थित लोगों को दीपावली व छठ पूजा की बधाई दी. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही कांडीवासियों का सपना साकार होगा. उनके अधूरे कार्य को अजय दुबे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि सुंडीपुर में कोयल नदी पर पुल बनाने के लिए राष्ट्रपति शासनकाल में 106 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलवायी थी. लेकिन हेमंत सरकार ने उसपर रोक लगा दी. उक्त पुल का शिलान्यास शीघ्र होगा. इस मौके पर कई कांग्रेसी नेता व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version