अज्ञात बीमारी से 90 पशुओं की मौत
24जीडब्ल्यूपीएच9- अपनी शिकायत बताते पशुपालक भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत के बेलपहाड़ी गांव में एक सप्ताह के भीतर अज्ञात बीमारी के कारण 90 पशुओं की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पशुपालक किसान काफी परेशान हैं. पशुओं के मरने से किसानों की कमर टूट गयी है. पशुपालक हरिदास साह की दो बकरी, सुदेश्वर […]
24जीडब्ल्यूपीएच9- अपनी शिकायत बताते पशुपालक भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत के बेलपहाड़ी गांव में एक सप्ताह के भीतर अज्ञात बीमारी के कारण 90 पशुओं की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पशुपालक किसान काफी परेशान हैं. पशुओं के मरने से किसानों की कमर टूट गयी है. पशुपालक हरिदास साह की दो बकरी, सुदेश्वर साह का तीन भैंस, लियाकत मियां का चार भैंस, रघुनाथ पाल का एक, घुरा मियां का दो, लक्ष्मण साव को एक मवेशी की मौत हुई है. इसी तरह कई पशुपालकों के पशुओं की मौत हुई है. इस अज्ञात बीमारी का कारण अबतक पता नहीं चल सका है. पशुपालकों ने बताया कि इस बीमारी का लक्षण पशुओं की मुंह से लार टपकना, गाल फूलना, दस्त होना आदि लक्षण हैं. पशुपालकों ने रोष जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पशु चिकित्सक गायब हैं. उनका आरोप है कि पशु चिकित्सक लगातार गायब रहते हैं.