सड़क निर्माण कार्य शुरू
24जीडब्ल्यूपीएच17- सड़क निर्माण की शुरूआत कराते गिरिनाथ सिंहमेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के पेशका बाजार में राजद के पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में तिसरटेटुका, चामा, दुलदुलवा पंचायत के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने अपनी भूमि पर अपने खर्चे से दुलदुलवा व पेशका गांव को जोड़नेवाली सड़क का […]
24जीडब्ल्यूपीएच17- सड़क निर्माण की शुरूआत कराते गिरिनाथ सिंहमेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के पेशका बाजार में राजद के पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में तिसरटेटुका, चामा, दुलदुलवा पंचायत के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने अपनी भूमि पर अपने खर्चे से दुलदुलवा व पेशका गांव को जोड़नेवाली सड़क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी सहूलियत हो जायेगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, वासुदेव त्यागी, संजय दुबे, भीखम चंद्रवंशी, महबूब अंसारी, संजय साव, रामप्रीत यादव, सुरेश गुप्ता, शरीफ अंसारी, तवारख अंसारी, आनंद विश्वकर्मा, उमेश पाल, कामेश्वर यादव, कृष्णा कुशवाहा, करीब अंसारी आदि उपस्थित थे.