जी….भगवान चित्रगुप्ता की पूजा की गयी
25जीडब्ल्यूपीएच2- पूजा करते चित्रांश परिवार के लोग प्रतिनिधि,गढ़वा. शहर के सहिजना स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गयी. चित्रांश परिवार द्वारा यहां पर कलम दवात की पूजा की गयी. पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में यहां पर सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रामलखन सिन्हा, […]
25जीडब्ल्यूपीएच2- पूजा करते चित्रांश परिवार के लोग प्रतिनिधि,गढ़वा. शहर के सहिजना स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गयी. चित्रांश परिवार द्वारा यहां पर कलम दवात की पूजा की गयी. पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में यहां पर सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रामलखन सिन्हा, गुप्तेश्वर सिन्हा, सुनील कुमार श्रीवास्तव, दिवाकर सिन्हा, प्रभाकर सिन्हा, छोटन सिन्हा, एमएम प्रसाद श्रीवास्तव, सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे.