विधायक से मिले ग्रामीण

टंडवा दबगर मुहल्ले की रखी समस्या26जीडब्ल्यूपीएच8- ग्रामीणों से मुलाकात करते विधायक गढ़वा. क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने टंडवा दबगर मुहल्ले में जाकर ग्रामीणों के साथ मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे डीपबोर से पानी नहीं मिलने की शिकायत की. साथ ही चिलिंग प्लांट के पास चेकडैम निर्माण का भी विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

टंडवा दबगर मुहल्ले की रखी समस्या26जीडब्ल्यूपीएच8- ग्रामीणों से मुलाकात करते विधायक गढ़वा. क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने टंडवा दबगर मुहल्ले में जाकर ग्रामीणों के साथ मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे डीपबोर से पानी नहीं मिलने की शिकायत की. साथ ही चिलिंग प्लांट के पास चेकडैम निर्माण का भी विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि गलत स्थान पर चेकडैम बन जाने से गंदा पानी जमा हो गया है. इससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बाजार जाने व बच्चों को स्कूल जाने में भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा में यह एक ऐसा पहला चेकडैम है, जिसमें गेट नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इंजीनियर से इस संबंध में बात किये थे और चेकडैम का पानी निकालने के संदर्भ में कार्रवाई होगी. इस अवसर पर झाविमो नेता संतोष केसरी, ज्योति प्रकाश केसरी, पंचम सोनी, जमाल अंसारी, कन्हैया दास, संतोष दास, गुड्डू दास, विकास दास, मंदीप दास, अनिल दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version