दोनों समुदाय मिल कर त्योहार मनायें : एसपी

26जीडब्ल्यूपीएच22- शांति समिति की बैठक में एसपी व अन्य मझिआंव(गढ़वा). छठ एवं मुहर्रम पर्व को लेकर मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ महापर्व व मुहर्रम मिलजुल कर मनायें. उन्होंने कहा कि धर्म वही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

26जीडब्ल्यूपीएच22- शांति समिति की बैठक में एसपी व अन्य मझिआंव(गढ़वा). छठ एवं मुहर्रम पर्व को लेकर मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ महापर्व व मुहर्रम मिलजुल कर मनायें. उन्होंने कहा कि धर्म वही है जो उसे धारण किया जा सके. सभी धर्मों का एक ही सार है आपसी एकता व भाईचारा समाज में कायम रहे. उन्होंने कहा कि त्योहार कोई भी हो इसे एक-दूसरे की भावनाओं को आदर व सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए. समाज को मिल कर त्योहार मनाना चाहिए. उन्होंने मझिआंव के हिंदू-मुसलिम धर्मावलंबियों से भाईचारगी का मिसाल कायम रखने की अपील की. साथ ही कहा कि क्षेत्र में अंधविश्वास व्याप्त है. इसे मिल कर मिटाना होगा, तभी समाज में समरसता आयेगी. एसपी ने कहा कि आचार संहिता लग चुका है. सभी को इसका पालन करना चाहिए. कोई इसका उल्लंघन करता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. थाना जनता का है व पुलिस जनता के लिए है. उन्होंने असामाजिक तत्वों पर रखने को कही. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं संचालन अशोक कमलापुरी ने की. इस अवसर पर इंस्पेक्टर परमानंद राम, थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, रवींद्र पासवान, शकील अहमद सिद्दिकी, खुशबुन बीबी, मशरून निशा, मंसूर खां, शौकत अंसारी, बदरूद्दीन खां, सरफुद्दीन अंसारी, हनीफ अंसारी, कृष्णा राम, राजेश्वर यादव, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version