20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठकों का दौर शुरू, डीसी ने कहा

हेडिंग़….पारा शिक्षक भी लगेंगे चुनावी ड्यूटी मेंजिले में 4458 कर्मियों की आवश्यकता है. 27जीडब्ल्यूपीएच1- पत्रकारों को जानकारी देते उपायुक्त व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने कहा है कि गढ़वा जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले में चुनाव को […]

हेडिंग़….पारा शिक्षक भी लगेंगे चुनावी ड्यूटी मेंजिले में 4458 कर्मियों की आवश्यकता है. 27जीडब्ल्यूपीएच1- पत्रकारों को जानकारी देते उपायुक्त व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने कहा है कि गढ़वा जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले में चुनाव को लेकर बनाये गये सभी 16 कोषांग कार्यरूप में आ चुके हैं. सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 28 अक्तूबर से गढ़वा व नगरऊंटारी एसडीओ के यहां के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में वाहन, इवीएम के साथ कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है. अभी यहां 2500 सरकारी कर्मी हैं. जबकि 4458 कर्मियों की आवश्यकता है. शेष के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के पश्चात पारा शिक्षकों की मदद ली जायेगी. उन्होंने बताया कि जो इवीएम जिले में उपलब्ध है, उनसे एक मतदान केंद्र पर दो-दो लगाकर भी चुनाव कराये जा सकते हैं. सबों की तकनीकी जांच पूरी कर ली गयी है. चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण प्रथम चरण का समाप्त हो गया है, जबकि शेष चरण का प्रशिक्षण नवंबर के प्रथम सप्ताह में दिया जायेगा. जिले में इस बार 65 से 70 प्रतिशत तक मतदान का लक्ष्य लेकर जागरूकता अभियान के लिए स्विप कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि तीनों अनुमंडल यथा गढ़वा, रंका व नगरऊंटारी में धारा 144 लागू कर दी गयी है. निर्भय होकर प्रत्याशी भ्रमण करें : डीसीउपायुक्त ने कहा कि विधानसभा के जितने भी प्रत्याशी हैं, वे निर्भय होकर क्षेत्र का भ्रमण करें, उन्हें विधि व्यवस्था की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. लेकिन संवेदनशील क्षेत्रों में जाने के पूर्व इसकी सूचना जिला प्रशासन को जरूर होनी चाहिए. उन्होंने सुबह छह बजे से शाम में सूर्यास्त तक की क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद यदि कोई कार्यक्रम आदि होता है, तो उसकी अनुमति जिला प्रशासन नहीं देगी. उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सुबह के छह बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक ही करने को कहा है. उपायुक्त ने बताया कि मतदान के समय सभी बूथों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्बर रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिले को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराये जा रहे हैं. कोई भी ऐसा बूथ नहीं होगा, जहां फोर्स नहीं होगी. नामांकन के लिए छह दिनआचार संहिता लागू होने के बाद 28 अक्तूबर से प्रथम चरण का नामांकन प्रारंभ हो जायेगा, जो पांच नवंबर तक चलेगी. लेकिन इस बीच 29 अक्तूबर को छठ पर्व, दो नवंबर को रविवार व चार नवंबर को मुहर्रम के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सकेगा. कुल मिला कर प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए छह दिन ही बच रहे हैं. सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा 10 नवंबर को नाम वापसी की तिथि घोषित है. जिले में चुनाव संचालन के लिए एक ऑब्जर्बर, दो आय-व्यय ऑब्जर्बर व दो पुलिस ऑब्जर्बर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें