ओके…संगीत शिक्षक के पद पर चयन

27जीडब्लूपीएच4-शशिकांत तिवारी की तसवीरगढ़वा. शहर के सहिजना निवासी नंद कुमार तिवारी के पुत्र व जिला वॉॅलीबॉल संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी के अनुज शशिकांत तिवारी का चयन उत्क्र्रमित उच्च विद्यालय में संगीत शिक्षक के रूप में हुई है. वे मूलरूप से भवनाथपुर थाना क्षेत्र के डुमरसोता गांव के रहनेवाले हैं. उन्होंने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

27जीडब्लूपीएच4-शशिकांत तिवारी की तसवीरगढ़वा. शहर के सहिजना निवासी नंद कुमार तिवारी के पुत्र व जिला वॉॅलीबॉल संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी के अनुज शशिकांत तिवारी का चयन उत्क्र्रमित उच्च विद्यालय में संगीत शिक्षक के रूप में हुई है. वे मूलरूप से भवनाथपुर थाना क्षेत्र के डुमरसोता गांव के रहनेवाले हैं. उन्होंने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से मास्टर ऑफ म्यूजिक में डिग्री हासिल की है. उनके इस सफलता पर खेल संघ से जुड़ लोगों ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्र, फुटबॉल संघ के सचिव जीनाहुद्दीन खां, विजय केसरी, उदयनारायण तिवारी, प्रीतम गौड़, कौशलेश तिवारी, अरविंद कुमार, धर्मराज भारती सहित कई लोगों का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version