खाता नहीं खुलने से परेशानी

खरौंधी(गढ़वा). वनांचल ग्रामीण बैंक खरौंधी में वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति व जन-धन योजना का खाता नहीं खुलने से ग्रामीण परेशान दिख रहे हैं. इस समय बैंक में उन्हें खाता खोलने का फार्म भी नहीं मिल रहा है. प्रखंड के भारती नगर, चंदनी, खोखा, सुंडी आदि गांवों से खाता खुलवाने के लिये बैंक पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

खरौंधी(गढ़वा). वनांचल ग्रामीण बैंक खरौंधी में वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति व जन-धन योजना का खाता नहीं खुलने से ग्रामीण परेशान दिख रहे हैं. इस समय बैंक में उन्हें खाता खोलने का फार्म भी नहीं मिल रहा है. प्रखंड के भारती नगर, चंदनी, खोखा, सुंडी आदि गांवों से खाता खुलवाने के लिये बैंक पहुंचे राजमती देवी, विपत्ति देवी, यशोदा देवी, बुधनी देवी, प्रभावती देवी, अमेरिका बैठा, सुदन राम, नन्हकू राम आदि ने शिकायत किया कि वे चार-पांच दिनों से बैंक में खाता खुलवाने के लिए दौड़ रहे हैं, लेकिन खाता खोलने का फार्म नहीं दिया जा रहा है. जबकि केसीसी खाता के लिए फार्म तुरंत मिल जा रहा है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक एके विश्वकर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि खाता खोलने का फार्म ऊपर से ही नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version