3…100 मीटर तक सिर्फ तीन वाहन आयेंगे : एसडीओ
28जीडब्ल्यूपीएच2- अनुमंडल परिसर में की गयी बैरेकेटिंग गढ़वा. नामांकन को लेकर गढ़वा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. आसपास के 100 मीटर तक भीड़ भाड़ को पूरी तरह से मुक्त रखने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी […]
28जीडब्ल्यूपीएच2- अनुमंडल परिसर में की गयी बैरेकेटिंग गढ़वा. नामांकन को लेकर गढ़वा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. आसपास के 100 मीटर तक भीड़ भाड़ को पूरी तरह से मुक्त रखने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. अनुमंडल परिसर में सिर्फ प्रत्याशियों के प्रवेश की अनुमति के साथ ही सभी ओर से बैरेकेटिंग की गयी है, ताकि अनावश्यक लोग जमा न हो सके. एसडीओ ने बताया कि प्रत्याशियांे के साथ सिर्फ पांच लोग ही उनके कार्यालय के अंदर नामांकन पत्र दाखिल करने आ सकते हैं. साथ ही परिसर के 100 मीटर की दूरी तक तीन वाहनों से ज्यादा का काफिला नहीं आ सकता. उन्होंने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है ताकि इसका कोई भी उल्लंघन करते पाये गये, तो उसपर कार्रवाई की जा सके. एसडीओ के साथ नामांकन के कार्य में एआरओ के रूप में मेराल बीडीओ व गढ़वा व रंका सीओ को रखा गया है. जबकि प्रवेश के समय प्रत्याशियों पर अंचल निरीक्षक लक्ष्मण राम एवं उनके सहयोगी नजर रखेंगे.