ओके….इप्टा ने घाटों में ब्लीचिंग पाउडर

29जीडब्ल्यूपीएच7- ब्लीचिंग पाऊ डर का छिड़काव करते इप्टा के लोग गढ़वा. भारतीय जननाट्य संघ की ओर से छठव्रतियों की सुविधा के लिए दानरो नदी के सभी छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इस अवसर पर इप्टा के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि छठ महा पर्व है. इसमें मानव का रिश्ता सीधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

29जीडब्ल्यूपीएच7- ब्लीचिंग पाऊ डर का छिड़काव करते इप्टा के लोग गढ़वा. भारतीय जननाट्य संघ की ओर से छठव्रतियों की सुविधा के लिए दानरो नदी के सभी छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इस अवसर पर इप्टा के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि छठ महा पर्व है. इसमें मानव का रिश्ता सीधे प्रकृति के साथ बंधता है. यह पर्व पवित्रता तथा आस्था का पर्व है. इस मौके पर उन्होंने नगर पंचायत पर नदी की पर्याप्त सफाई नहीं करने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यदि पूरी सफाई की गयी होती, तो उन्हें ब्लीचिंग पाउडर छिड़कने की जरूरत नहीं थी. इस अवसर पर सचिव नमस्कार तिवारी, पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र प्रसाद कश्यप, उपाध्यक्ष गौतम ऋषि, कृष्ण राजन कुमार, अजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version