सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी
28जीडब्ल्यूपीएच11- प्रतिमा का भ्रमण कराते श्रद्धालुभवनाथपुर(गढ़वा). टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर में छठ को लेकर नवनिर्मित तालाब के पास भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी. प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व एक कलश यात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा टाउनशिप से शुरू होकर दुल्हर नदी तक गयी. वाराणसी से आये आचार्य चंद्रशेखर पांडेय एवं अमित मिश्रा के निर्देशन […]
28जीडब्ल्यूपीएच11- प्रतिमा का भ्रमण कराते श्रद्धालुभवनाथपुर(गढ़वा). टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर में छठ को लेकर नवनिर्मित तालाब के पास भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी. प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व एक कलश यात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा टाउनशिप से शुरू होकर दुल्हर नदी तक गयी. वाराणसी से आये आचार्य चंद्रशेखर पांडेय एवं अमित मिश्रा के निर्देशन में वरुण देवता की पूजा कर कलश में जल स्थापित कर उसे प्रतिमा स्थल तक लाकर स्थापित किया गया. कलश यात्रा के दौरान प्रतिमा को भी नगर भ्रमण कराया गया. प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा में आचार्यों के देखरेख में सूर्यकांत चुतर्वेदी व जेके तिवारी ने पत्नी के साथ मुख्य यजमान की भूमिका निभायी. इस मौके पर सीआइएसएफ कमांडेंट नमो शंकर मिश्रा, मंटू दास, अशोक शुक्ला, धु्रव नारायण दुबे, मुकेश कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, मदन तिवारी सहित काफी लोग उपस्थित थे.