नहीं मिली कर्मियों की सूची
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों की हो रही है अवहेलनाचुनाव कार्य के प्रति उदासीन है विभागगढ़वा. चुनाव आचार संहिता लागू हुए छह दिन जाने के बावजूद चुनाव कार्य को लेकर कर्मियों में उदासीनता देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं कर्मियों की पूरी सूची तक प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. इस लापरवाही को […]
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों की हो रही है अवहेलनाचुनाव कार्य के प्रति उदासीन है विभागगढ़वा. चुनाव आचार संहिता लागू हुए छह दिन जाने के बावजूद चुनाव कार्य को लेकर कर्मियों में उदासीनता देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं कर्मियों की पूरी सूची तक प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. इस लापरवाही को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने सभी विभागों को पत्र लिख कर 24 घंटे के अंदर कर्मियों की पूरी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. लेकिन इस आदेश के 48 घंटे गुजरने के बाद भी उपविकास आयुक्त कार्यालय के अलावा और किसी ने भी सूची नहीं दी है. जिला निर्वाचन कार्यालय के पत्रांक 03, दिनांक 28/10/2014 के तहत रिपोर्ट नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दी गयी है. जिन विभागों को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. उनमें सगमा बीडीओ, डंडा व धुरकी सीओ, जिला शिक्षा अधीक्षक, सिविल सर्जन, एसडीओ रंका, विशेष प्रमंडल, अधीक्षण अभियंता जलपथ प्रमंडल, कधवन बांध, आरइओ व पीडब्लयूडी कार्यपालक अभियंता, परिवहन विभाग, खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, गव्य विकास विभाग, मझिआंव नगर पंचायत, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज, तसर विभाग, भवनाथपुर सेल के साथ-साथ बैंकर्स में एलडीएम, वनांचल ग्रामीण बैंक, संेट्रल बैंक,पीएनबी, एलआइसी, इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया का शामिल है.