डंडई में छठ पूजा संपन्न
डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार परिसर में फ्रेंड्स क्लब डंडई की ओर से छठव्रतियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी. क्लब की ओर से फल का वितरण किया गया तथा घाट की साफ-सफाई की गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष अनुज प्रकाश, सचिव मणि पटवा, राजीव कुमार, संजय प्रसाद, दीपू प्रसाद, सुनील […]
डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार परिसर में फ्रेंड्स क्लब डंडई की ओर से छठव्रतियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी. क्लब की ओर से फल का वितरण किया गया तथा घाट की साफ-सफाई की गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष अनुज प्रकाश, सचिव मणि पटवा, राजीव कुमार, संजय प्रसाद, दीपू प्रसाद, सुनील सोनी, परमात्मा कुमार,राजू प्रसाद आदि ने सक्रिय सेवा दिया थे. इसी तरह लवाही में मुखिया बचालाल प्रसाद व पंचायत समिति सदस्य ने सरस्वती युवा विकास के सहयोग से छठव्रतियों के बीच फल का वितरण किया. इस मौके पर वंशीधर पटवा, श्यामलाल साव, मनीष प्रजापति, रविंद्र रजक, रामेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे.