धूमधाम से मना छठ महापर्व
30जीडब्लूपीएच3-टाउनशिप छठ घाट पर अर्ध्य देती छठ व्रतीभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीणा क्षेत्रों में धूमधाम के साथ लोक आस्था का पर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ. विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों व राजनैतिक दलों ने छठ घाटों पर रोशनी आदि की व्यवस्था करायी गयी थी. पूर्व मंत्री भानु प्रताप […]
30जीडब्लूपीएच3-टाउनशिप छठ घाट पर अर्ध्य देती छठ व्रतीभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीणा क्षेत्रों में धूमधाम के साथ लोक आस्था का पर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ. विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों व राजनैतिक दलों ने छठ घाटों पर रोशनी आदि की व्यवस्था करायी गयी थी. पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी प्रखंड के कई छठ घाटों पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया. श्री शाही के साथ राजीव रंजन तिवारी,भगत दयानंद यादव,छकू सिंह,राजा सिंह,संजीव सिंह, बाबूलाल यादव आदि उपस्थित थे. उार भवनाथपुर बाजार में जय भवानी संघ के संदीप कुमार, सुधीर सोनी,अभय गुप्ता, ओम प्रकाश लाल, महताब आलम आदि द्वारा टेंट व लाइट, टाउनशिप दुर्गा मंदिर में नवनिर्मित तालाब पर छठ पूजा समिति के सूर्यकांत चर्तुवेदी, रमेश तिवारी, मदन तिवारी, मुकेश शुक्ला, धु्रवनारायण दुबे द्वारा व्रतियों के लिए टेंट लाइट की व्यवस्था करायी थी.