जरूरत है स्थायी सरकार की (हमें है उम्मीद)

हमें भी है उम्मीद31जीडब्लूपीएच3-रवि अग्रवाल की तसवीरगढ़वा : गढ़वा शहर के गढ़देवी मुहल्ला निवासी रवि अग्रवाल ने कहा कि काफी जद्दोजहद के बाद जिस उम्मीद के साथ झारखंड राज्य का गठन किया गया था, आज वह उम्मीदें,अपेक्षाएं व आशाएं पूरी तरह धूमिल हो गयी है. अल्पमत की सरकार में नेताओं व मंत्री ने अपनी करनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:02 PM

हमें भी है उम्मीद31जीडब्लूपीएच3-रवि अग्रवाल की तसवीरगढ़वा : गढ़वा शहर के गढ़देवी मुहल्ला निवासी रवि अग्रवाल ने कहा कि काफी जद्दोजहद के बाद जिस उम्मीद के साथ झारखंड राज्य का गठन किया गया था, आज वह उम्मीदें,अपेक्षाएं व आशाएं पूरी तरह धूमिल हो गयी है. अल्पमत की सरकार में नेताओं व मंत्री ने अपनी करनी से इसे लूटखंड में तब्दील कर दिया. झारखंड के लोगों का बनवास कब खत्म होगा और यहां कब दिवाली मनायी जायेगी. राज्य के लोगों के चेहरे पर मुस्कान तभी आ सकेगा जब युवाओं को रोजगार मिलेगा,बीमार व्यक्ति को समुचित इलाज मिलेगा, किसानों के खेत में हरियाली आयेगी,लूट एवं भ्रष्ट्राचार का बोलबाला खत्म होगा.

Next Article

Exit mobile version