पटेल की जयंती व इंदिरा की पूण्यतिथि मनी

रंका(गढ़वा). रंका प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर दिवंगत नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

रंका(गढ़वा). रंका प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर दिवंगत नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता की मजबूती के लिये कई काम किये. देश सदैव उनका आभारी रहेगा. उनके व्यक्तित्व का भुलाना देशवासियों के लिए आसान नहीं होगा. उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की. वहीं वक्तओं ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक महिला होकर उन्होंने जिस तरह देश की बागडोर अपने हाथों में लेकर इस देश की उन्नति में अपना योगदान दिया, वह अमूल्यनीय है. उनकी व्यकितत्व से आज हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस अवसर पर शिक्षक विजयकांत ओझा, सतीश पांडेय, शंभुलाल पाल, मुरारी राम, अवध बिहारी मिश्र, विनोद तिवारी, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विनय तिवारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version