profilePicture

ओके…डमी मतदान सामग्री तैयार की गयी

31जीडब्ल्यूपीएच7- मतदान सामग्री की तैयारी करते कर्मी गढ़वा. मतदान सामग्री कोषांग की ओर से डमी मतदान सामग्री तैयार की गयी है. इससे मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला योजना पदाधिकारी सह मतदान कोषांग प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मतदान कैसे किया जाय और इसकी व्यावहारिक जानकारी देने के लिए डमी मतदान सामग्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

31जीडब्ल्यूपीएच7- मतदान सामग्री की तैयारी करते कर्मी गढ़वा. मतदान सामग्री कोषांग की ओर से डमी मतदान सामग्री तैयार की गयी है. इससे मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला योजना पदाधिकारी सह मतदान कोषांग प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मतदान कैसे किया जाय और इसकी व्यावहारिक जानकारी देने के लिए डमी मतदान सामग्री की व्यवस्था की गयी है. नवंबर के प्रथम सप्ताह में मतदानकर्मियों को प्रपत्रों को भरने व मतदान पद्धति से संबंधित अन्य जानकारियां दी गयी.

Next Article

Exit mobile version