2…पूर्व खिलाड़ी सम्मानित किये गये
1 जीडब्ल्यूपीएच 2- पूर्व खिलाड़ी को सम्मानित करते डीइओगढ़वा. टूर्नामेंट के समापन पर जिले के छह खिलाडि़यों को जिला फुटबॉल संघ द्वारा शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ राम यतन राम एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक अशर्फी राम ने पूर्व खिलाडि़यों को सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले खिलाडि़यों में जिनाहुद्दीन खां, […]
1 जीडब्ल्यूपीएच 2- पूर्व खिलाड़ी को सम्मानित करते डीइओगढ़वा. टूर्नामेंट के समापन पर जिले के छह खिलाडि़यों को जिला फुटबॉल संघ द्वारा शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ राम यतन राम एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक अशर्फी राम ने पूर्व खिलाडि़यों को सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले खिलाडि़यों में जिनाहुद्दीन खां, मदनी खां, नसीम अख्तर, मुमताज खां, संजय प्रसाद एवं सुधीर वर्मा का नाम शामिल है. सम्मानित खिलाडि़यों ने संघ की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ेगा. यह गढ़वा जिला के लिए शुभ संकेत है.