सौहाद्रपर्ण वातावरण में मनायें पर्व
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठकमेराल(गढ़वा). मुहर्रम को लेकर मेराल थाना परिसर में अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रशिक्षु एसडीपीओ अशोक कुमार भी उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से मुहर्रम का पर्व शांति व भाईचारे के बीच संपन्न कराने की अपील की गयी. बैठक में […]
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठकमेराल(गढ़वा). मुहर्रम को लेकर मेराल थाना परिसर में अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रशिक्षु एसडीपीओ अशोक कुमार भी उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से मुहर्रम का पर्व शांति व भाईचारे के बीच संपन्न कराने की अपील की गयी. बैठक में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को किसी समुदाय की भावनाओं पर चोट पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. ऐसी किसी भी घटना पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सदर अख्तर अंसारी, मुखिया सूर्य प्रकाश, रामप्रताप साव, निजाम अंसारी, रवींद्र प्रसाद, रामचंद्र गुप्ता, सुषमा कुशवाहा, करीब अंसारी, उप प्रमुख विजय साव, दिलजान अंसारी, कामेश्वर यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एएसआइ बीएन दुबे ने किया.