नि:शक्तों के मददगार को देंगे समर्थन : राही
गढ़वा. गढ़वा जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष जगदीशचंद्र राही के अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें तीन दिसंबर को नि:शक्त दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. मौकेपर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी के घोषणा पत्र में नि:शक्तों के हित की बात होगी, उसे ही वे अपना समर्थन देंगे. […]
गढ़वा. गढ़वा जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष जगदीशचंद्र राही के अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें तीन दिसंबर को नि:शक्त दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. मौकेपर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी के घोषणा पत्र में नि:शक्तों के हित की बात होगी, उसे ही वे अपना समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि अब तक के जनप्रतिनिधियों ने जिले के नि:शक्तों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे. अब तक के जनप्रतिनिधियों ने विकलांगों की हित के लिए एक बार भी सदन में अवाज नहीं उठाया. बैठक में ओमप्रकाश पांडेय, मुमताज खान,असगर अंसारी,हरफुद्दीन खां,संतोष चौधरी,नीतू कुमारी,मोती महतो, माया देवी,वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.