विकास नहीं किया, तो संन्यास ले लूंगा : मिथिलेश

10जीडब्ल्यूपीएच13- जनसंपर्क अभियान चलाते मिथिलेश ठाकुरगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा प्रखंड के दरमी, पतसा, गिद्धा, नवाडीह, चंदरही, संग्रहे आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हुए. श्री ठाकुर ने सभी को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इनमें प्रतापपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

10जीडब्ल्यूपीएच13- जनसंपर्क अभियान चलाते मिथिलेश ठाकुरगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा प्रखंड के दरमी, पतसा, गिद्धा, नवाडीह, चंदरही, संग्रहे आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हुए. श्री ठाकुर ने सभी को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इनमें प्रतापपुर के मुखिया मो नेशार खां, ग्राम सदर मो रहमत अली, पूर्व सदर मो इंद्रीश अंसारी, इंद्रदेव सिंह, ललन राम, युनूस अहमद, शकील अहमद, मोतीलाल राम, वार्ड सदस्य भिखारी राम, सदर मो इकबाल अंसारी, रामप्रीत चौधरी, दिनेश राम, सहआलम अंसारी, उमेश शर्मा सहित दर्जनों लोगों के नाम शामिल है. श्री ठाकुर ने इसके साथ ही मेराल प्रखंड के हासनदाग, देवगाना, करकोमा, कजराठ, भेडि़याही आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि यदि उन्हें सबों का आशीर्वाद मिला, तो अगले पांच साल तक इस क्षेत्र में सिर्फ विकास का कार्य होगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे राजनीति से नाता तोड़ लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को सिर्फ छलने का काम किया गया है. आनेवाले चुनाव में मतदाताओं को इसका बदला लेते हुए झामुमो को जीताने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version