1….पलामू आयुक्त ने चुनाव कार्यों की समीक्षा की(फोटो)

हेडिंग़..कार्य में लापरवाही न बरतें11जीडब्ल्यूपीएच7- निरीक्षण करते आयुक्त एनके मिश्रागढ़वा. पलामू आयुक्त एनके मिश्रा व डीआइजी आरके धान मंगलवार को गढ़वा पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार के कार्यालय क क्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों से संबंधित समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

हेडिंग़..कार्य में लापरवाही न बरतें11जीडब्ल्यूपीएच7- निरीक्षण करते आयुक्त एनके मिश्रागढ़वा. पलामू आयुक्त एनके मिश्रा व डीआइजी आरके धान मंगलवार को गढ़वा पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार के कार्यालय क क्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों से संबंधित समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. आयुक्त श्री मिश्रा ने बैठक के पश्चात मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम रखने के स्थल के संबंध में भी पूछताछ की. इस मौके पर उपविकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा निलिमा सोरेंग आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version