विश्वकर्मा समाज को सभी दलों ने उपेक्षित किया

11जीडब्ल्यूपीएच6- बैठक करते विश्वकर्मा समाज के लोगगढ़वा. गढ़वा जिला विश्वकर्मा समाज की बैठक रंका मोड़ स्थित ठाकुर महल में हुई. बैठक की अध्यक्षता आनंद विश्वकर्मा ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संचालक दीपक शर्मा उपस्थित थे. बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज को प्रत्याशी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

11जीडब्ल्यूपीएच6- बैठक करते विश्वकर्मा समाज के लोगगढ़वा. गढ़वा जिला विश्वकर्मा समाज की बैठक रंका मोड़ स्थित ठाकुर महल में हुई. बैठक की अध्यक्षता आनंद विश्वकर्मा ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संचालक दीपक शर्मा उपस्थित थे. बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज को प्रत्याशी नहीं बनाया है. इसकी वे भर्त्सना करते हैं. गढ़वा जिले में विश्वकर्मा समाज को सभी पार्टियों ने छलने का काम किया है. समाज के विकास के लिये कभी कोई ठोस पहल नहीं की गयी. इस बार समाज नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी. जिलाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि उनके समाज को राजनीति से जानबूझ कर दूर रखा गया है. जबकि उनकी आबादी जनसंख्या में 10 प्रतिशत है. बैठक में निर्णय लिया गया कि गढ़वा विधानसभा में समाज की ओर से वैसे प्रत्याशी का समर्थन किया जायेगा, जो विश्वकर्मा समाज को हर स्तर पर मान-सम्मान दे. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय शर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा, रामपवन विश्वकर्मा, आत्माराम विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, श्रवण शर्मा, नरेश विश्वकर्मा, बबलू शर्मा, उपेंद्र सोनी, जितेंद्र विश्वकर्मा, रवींद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version