मिथिलेश ठाकुर ने जनसंपर्क किया

गढ़वा. झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से मिले. इस दौरान करूआ कला गांव के लोगों ने मिथिलेश ठाकुर से कहा कि अबतक के जनप्रतिनिधियों क्षेत्र के लोगों को छलने का काम किया है. पिछड़ा चुनाव में बदलाव को लेकर उत्साह था, बदलाव हुआ भी, लेकिन उस पर जनप्रतिनिधि खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

गढ़वा. झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से मिले. इस दौरान करूआ कला गांव के लोगों ने मिथिलेश ठाकुर से कहा कि अबतक के जनप्रतिनिधियों क्षेत्र के लोगों को छलने का काम किया है. पिछड़ा चुनाव में बदलाव को लेकर उत्साह था, बदलाव हुआ भी, लेकिन उस पर जनप्रतिनिधि खड़ा नहीं उतरे. ग्रामीणों ने कहा कि जो काम करेगा और गरीबों की सुनेगा उसे ही वे वोट देंगे. इस मौके पर ग्रामीणों ने मिथिलेश ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि कोई भी पद नहीं होते हुए भी वे जनता की सेवा लगातार पिछले पांच सालों तक किये. ग्रामीणों ने उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर चंद्रीका तिवारी, लक्ष्मण तिवारी, उमाकांत तिवारी, मो इद्रीश खान, मो अहमद खान, दुर्योधन तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, अजय कुमार, रमेश कुमार, रामदिन तिवारी, रामलाल तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, विजय मंगल तिवारी, गोरख दुबे, महेंद्र दुबे, संजय मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version