1….विधायक मद की राशि जनहित में खर्च : सत्येंद्रनाथ(डीसी फोटो)

गौतम नगर के नागरिकों के साथ भाजपा प्रत्याशी ने बैठक की12जीडब्ल्यूपीएच9- मुहल्लेवासियों के साथ बैठक करते विधायक प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मंगलवार की शाम शहर के चिनिया रोड स्थित गौतम नगर मुहल्ले में नागरिकों के साथ बैठक की. ब्रह्मऋषि संगठन के कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

गौतम नगर के नागरिकों के साथ भाजपा प्रत्याशी ने बैठक की12जीडब्ल्यूपीएच9- मुहल्लेवासियों के साथ बैठक करते विधायक प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मंगलवार की शाम शहर के चिनिया रोड स्थित गौतम नगर मुहल्ले में नागरिकों के साथ बैठक की. ब्रह्मऋषि संगठन के कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि उन्होंने विकास के लिए पांच सालों तक कई कार्य किये हैं. उसके पारिश्रमिक के रूप में उन्हें एक बार फिर से विधानसभा भेजने का काम करें. उन्होंने कहा कि वे बचे हुए अधूरे कार्य को पूरा करने का काम करेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि वे पूरे पांच साल तक उनके ही बीच में रहे हैं और लोगों से सलाह लेकर ही काम किये हैं. उन्होंने अपने व्यक्तिगत हित के लिये कोई भी निजी संस्थान को खड़ा नहीं किया है. बल्कि विधायक मद की एक-एक राशि गली-मुहल्लों के विकास के लिए दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में बननेवाली स्थायी सरक ार से झारखंड का चहुंमुखी विकास होगा. स्थायी सरकार के अभाव में ही झारखंड का विकास रुका हुआ है. इस मौके पर बलिराम पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, कृष्णा शुक्ला, सुशील दुबे, विश्वनाथ तिवारी, अरुण तिवारी, मनोज उपाध्याय, अनिल तिवारी, पंकज दुबे, सुरेंद्र प्रताप देव, अखिलेश तिवारी, रामनारायण पांडेय, हरिनाथ प्रजापति, अनिल साव, आशीष दुबे, धर्मेंद्र दुबे, नरेंद्र तिवारी, संदीप पांडेय, कौशलेश तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version