अपने-पराये को समझे जनता : केसरी
झाविमो का चुनाव कार्यालय खुला रमना(गढ़वा). रमना सर्वेश्वरी चौक के पास झारखंड विकास मोरचा का चुनाव कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी रामचंद्र केसरी ने किया. इस दौरान एक नुक्कड़ सभा की गयी. नुक्कड़ सभा में प्रत्याशी श्री केसरी ने कहा कि भवनाथपुर की राजनीति की दिशा व दशा बदल गयी है. एक […]
झाविमो का चुनाव कार्यालय खुला रमना(गढ़वा). रमना सर्वेश्वरी चौक के पास झारखंड विकास मोरचा का चुनाव कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी रामचंद्र केसरी ने किया. इस दौरान एक नुक्कड़ सभा की गयी. नुक्कड़ सभा में प्रत्याशी श्री केसरी ने कहा कि भवनाथपुर की राजनीति की दिशा व दशा बदल गयी है. एक तरफ सामंती पार्टी हैं, तो दूसरी ओर सुख-दुख में रहनेवाला साथी है. जनता को अपने व पराये के बीच अंतर को समझना होगा. इस मौके पर विजय मेहता, धर्मेंद्र पांडेय, पूजा शुक्ला, इब्राहिम अंसारी, श्रीप्रसाद गुप्ता, केदार प्रसाद, नइम खलीफा आदि उपस्थित थे.