21 मतदान केंद्र बनाये गये
विशुनपुरा(गढ़वा). 25 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर विशुनपुरा के मतदाताओं के लिए 21 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ मो परवेज ने बताया कि बूथ संख्या 196 प्राथमिक विद्यालय सारो को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जबकि बूथ संख्या 215, 217, 218, 219, 221, 226, 227 एवं 228 को […]
विशुनपुरा(गढ़वा). 25 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर विशुनपुरा के मतदाताओं के लिए 21 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ मो परवेज ने बताया कि बूथ संख्या 196 प्राथमिक विद्यालय सारो को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जबकि बूथ संख्या 215, 217, 218, 219, 221, 226, 227 एवं 228 को संवेदनशील घोषित किया गया है. जबकि 12 अन्य बूथ सामान्य बूथ के श्रेणी में रखा गया है.