पुलिस के जन शिकायत कार्यक्रम में 179 आवेदन आये
पुलिस के जन शिकायत कार्यक्रम में 179 आवेदन आये
गढ़वा. जिले में बुधवार को गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर एवं रंका अनुमंडल में पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत गढ़वा अनुमंडल के लिए स्थानीय नीलांबर नगर भवन में, श्री बंशीधर नगर अनुमंडल का कार्यक्रम एसडीपीओ कार्यालय में तथा रंका अनुमंडल का कार्यक्रम रंका थाना परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र के लिए अलग-अलग स्टॉल बने थे. कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन से संबंधित विवाद को लेकर शिकायतें आयी. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद संबंधित थाना प्रभारियों को इनपर कार्रवाई का निर्देश दिया. इन तीनों जगहों से लोगों की समस्या एवं मुकदमें से संबंधित 179 आवेदन आये. इनमें गढ़वा अनुमंडल के कार्यक्रम में 78, श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में 47 तथा रंका अनुमंडल में 54 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 26 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि भूमि विवाद एवं अन्य समस्याओं से संबंधित 26 आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया. गढ़वा अनुमंडल में आयोजित कार्यक्रम में जनसुनवाई के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी वाइएस रमेश मौजूद थे. इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत डीआइजी श्री रमेश, उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने की. मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने लोगों से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी समस्याओं के त्वरित निष्पादन कराने की अपील की. कार्यक्रम में गढ़वा के एसडीओ संजय कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, गढ़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृज कुमार व मझिआंव सर्किल के इंस्पेक्टर सुनील तिवारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है