13जीडब्ल्यूपीएच5- ग्रामीणों को संबोधित करते भानु प्रताप शाहीभवनाथपुर(गढ़वा). नसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने गुरुवार को प्रखंड के चपरी, टिकर टोला, बरवारी दामर, झगराखांड़, जिरहुला, माईधीया, रोहिनिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने लिये वोट मांगे और उनके सुख-दुख में सदैव शामिल रहने का वादा किया. इस दौरान श्री शाही ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जो क्षेत्र का विकास किया, वह आज भी अधूरा है. झगराखांड़ में आइटीआइ कॉलेज बन कर तैयार है. लेकिन वर्तमान विधायक उसे पांच साल के अंदर खोल भी न सके. श्री शाही ने कहा कि दल बदलने से विचार व चेहरा नहीं बदलता है. उन्होंने जनता से ऐसे लोगों को चुनाव में सबक सिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि नसंमो जात-पात की राजनीति नहीं करती. इस अवसर पर भगत दयानंद यादव, मनोज पहाडि़या, भुखू यादव, भुट्टू मिस्त्री, सुल्तान मियां, धनेश बैठा, रवि पाल, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष वरूण बिहारी यादव ने श्री शाही को समर्थन करने की घोषणा की.
दल बदलने से विचार नहीं बदलता : भानु
13जीडब्ल्यूपीएच5- ग्रामीणों को संबोधित करते भानु प्रताप शाहीभवनाथपुर(गढ़वा). नसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने गुरुवार को प्रखंड के चपरी, टिकर टोला, बरवारी दामर, झगराखांड़, जिरहुला, माईधीया, रोहिनिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने लिये वोट मांगे और उनके सुख-दुख में सदैव शामिल रहने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है