साजिश का जवाब 25 को देगी जनता : अंजू
अंजू सिंह ने जनसंर्पक कियागढ़वा. झारखंड नवनिर्माण मोरचा के बैनर तले मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रही अंजू सिंह ने गुरुवार को बरडीहा प्रखंड में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही बरडीहा में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस मौके अंजू सिंह ने कहा कि उनके पति […]
अंजू सिंह ने जनसंर्पक कियागढ़वा. झारखंड नवनिर्माण मोरचा के बैनर तले मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रही अंजू सिंह ने गुरुवार को बरडीहा प्रखंड में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही बरडीहा में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस मौके अंजू सिंह ने कहा कि उनके पति अभिमन्यु सिंह का नामांकन विरोधियों द्वारा एक साजिश के तहत रद्द कराया है इसका जवाब आनेवाले 25 तारी को क्षेत्र की जनता देगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व का मौका जिन्हें जनता ने दिया, उन्होंने जनता का बदहाल कर दिया. अंजू सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो अपने पति द्वारा शुरू किये गये अधूरे कार्यों का पूरा करायेंगी. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.