भूमि विवाद को लेकर गोली मारी, मौत

* ग्रामीणों ने चार अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा* मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाममेराल(गढ़वा) : मेराल थाना क्षेत्र के पेशका गांव में शुक्रवार को दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार लोग घायल हो गये. मृतक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* ग्रामीणों ने चार अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
* मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम
मेराल(गढ़वा) : मेराल थाना क्षेत्र के पेशका गांव में शुक्रवार को दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार लोग घायल हो गये. मृतक का नाम उमेश भुइयां(45 वर्ष) गेरुआसोती गांव का रहनेवाला था, जबकि घायलों में फिरोज अंसारी, बच्च साव, उसकी पत्नी सरोजा देवी व पुत्र जयराम साव शामिल हैं.

ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे चार अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में गढ़वा-चिनिया मार्ग को जाम कर दिया.

* एसडीपीओ ने जानकारी ली
गढ़वा एसडीपीओ श्रीराम सामद ने घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. इस अवसर पर गढ़वा थाना प्रभारी अशोक कुमार, डंडई थाना प्रभारी पी किस्पोटा, मेराल थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो, सअनि बीएन झा, विरसा मुंडा आदि भी उपस्थित थे. बाद में बीडीओ किरण सोरेंग भी वहां पहुंची. उनके मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. इसके पूर्व मुखिया खुर्शीदा रोशन आश्रितों को 50 किलो अनाज दिया गया और महमूद अंसारी ने 500 रुपये नकद प्रदान किये.

* दौड़ा कर पकड़ने के दौरान गोली लगी
वर्षो से चल रहे भूमि विवाद में नान्हू साव ने बच्च साव को सबक सिखाने के लिए हैदरनगर से अपने दामाद मोहन साव व ओबरा से वीरेंद्र साव को बुलाया था. शुक्रवार की सुबह नौ बजे नान्हू का पुत्र दीपक, पंचम, उसकी पत्नी कलावती देवी, पुत्री संगीता कुमारी ने मिल कर लाठी, डंडा व पिस्तौल लेकर बच्च साव के घर पर हमला बोल दिया.

उन्होंने उसके घर में तोड़-फोड़ करते हुए वहां उपस्थित बच्च साव की पत्नी सरोजा देवी तथा पुत्र जयराम साव को गोली तथा डंडे से घायल कर दिया. गोली की आवाज सुन कर गांव के लोग जब वहां पहुंचने लगे, तो सभी वहां भागने लगे. भागते देख भाकपा माले के पूर्व सदस्य उमेश भुइयां व फिरोज अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उनलोगों को दबोचने के लिए दौड़े.

इस क्रम में उमेश भुइयां व फिरोज ने मुरगड़वा बांध के पास एक अपराधी को पकड़ लिया. लेकिन इसी बीच दूसरे अपराधी ने उमेश को सिर व सीने में गोली मार दी, इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. साथ ही फिरोज भी घायल हो गया. उधर कोरवाडीह गांव से लोगों ने चार अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

इसमें हैदरनगर निवासी मोहन साव, ओबरा निवासी वीरेंद्र साव, नान्हू साव की पत्नी लीलावती देवी और उसकी पुत्री संगीता कुमारी नाम शामिल है. वहीं दो अपराधी जंगल का लाभ लेकर भाग गये. घटना की सूचना पर मेराल थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो भी दल बल के साथ वहां पहुंच गये. ग्रामीणों ने चारों अपराधियों को पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने अपराधियों के पास से दो पिस्तौल व 40 जिंदा गोली भी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version