12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों को दी गयी 180 ऑनलाइन अनुमति

प्रत्याशियों को दी गयी 180 ऑनलाइन अनुमति

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा निर्वाचन के क्रम में प्रत्याशियों द्वारा रैली, जुलूस, लाउड स्पीकर, वाहन व अस्थायी कार्यालय आदि की अनुमति के लिए इस बार सुविधा पोर्टल काफी सहायक साबित हुआ. लगभग सभी प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग के इस सुविधा पोर्टल की मदद लेते हुए विभिन्न प्रकार के आयोजनों व सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. इससे किसी को अनुमंडल कार्यालय का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़ा. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशियों ने रैली, जुलूस, सभा, नुक्कड़ सभा, लाउडस्पीकर, वाहन तथा अस्थायी कार्यालय खोलने संबंधी अनुमति मांगी. उनके ऑनलाइन आवेदनों की जांच कर संबंधित कार्यालयों से स्थल जांच करवा कर/ प्रतिवेदन लेकर उन्हें इसकी अनुमति भी ऑनलाइन भेज दी गयी. इससे प्रत्याशियों के समय, ऊर्जा व संसाधन की बचत हुई. पोर्टल पर कुल 300 आवेदन आये संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनुमति के लिए कुल 300 आवेदन समर्पित किये गये. इनमें से 180 आवेदन स्वीकृत किये गये. जो आवेदन अस्वीकृत हुए, उनका मूल कारण कुछ प्रत्याशियों द्वारा एक ही आवेदन गलती से दो-तीन बार अपलोड कर देना था. इसलिए जो डुप्लीकेट आवेदन थे, उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया. झामुमो ने 85, सपा ने 53 व भाजपा ने मांगी 38 अनुमति निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विभिन्न उद्देश्यों के लिए अनुमतियों के लिए कुल 85 आवेदन दिये. इनमें से 62 को स्वीकृत किया गया. इसी प्रकार से समाजवादी पार्टी ने 53 आवेदन दिये, जिनमें से 39 को स्वीकृत किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने 38 आवेदन दिये थे, इनमें से 27 आवेदन स्वीकृत किये गये. वहीं बसपा के 23 आवेदनों में से 9 स्वीकृत किये गये. सबसे ज्यादा वाहनों की अनुमति भाजपा ने ली वाहनों की अनुमति लेने में भाजपा सबसे आगे रही. इसने 24 अनुमतियां ली. वहीं सभा और नुक्कड़ सभा के लिए सबसे ज्यादा 49 अनुमति झामुमो ने लीं. वहीं अस्थायी कार्यालय खोलने के लिए सबसे ज्यादा 16 अनुमति समाजवादी पार्टी ने ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें