बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करें : माया शंकर राय

राज्य स्थापना दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरडंडा(गढ़वा). बिरसा जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गढ़वा प्रखंड के तिलदाग गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला व सत्र न्यायाधीश माया शंकर राय उपस्थित थे. इस मौके पर श्री राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 4:02 PM

राज्य स्थापना दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरडंडा(गढ़वा). बिरसा जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गढ़वा प्रखंड के तिलदाग गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला व सत्र न्यायाधीश माया शंकर राय उपस्थित थे. इस मौके पर श्री राय ने कहा कि बिरसा मंुडा के सपनों को पूरा करने के लिए हमें झारखंड से भ्रष्टाचार, महिला व बाल शोषण को मिटाना होगा. कार्यक्रम में अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ झारखंड का निर्माण करके ही बिरसा मुंडा के सपनों को पूरा किया जा सकता है. अधिवक्ता सुश्री तृप्ति ने कहा कि हमें राज्य में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा देनी होगी. इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला ने लोगों से कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य का महान पर्व है. इस अवसर पर मुरली श्याम तिवारी, मंसूर आलम, मनोज राम, ईश्वर साव, उदय राम आदि उपस्थित थे.