पं नेहरू की जयंती मनी

गढ़वा. एनएच प्रगति एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित पाराडाइज पब्लिक स्कूल मेराल में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी सह सफाई अभियान भी चलाया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल तैयार किये हुए थे. इसमें सीनियर वर्ग में निशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 4:02 PM

गढ़वा. एनएच प्रगति एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित पाराडाइज पब्लिक स्कूल मेराल में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी सह सफाई अभियान भी चलाया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल तैयार किये हुए थे. इसमें सीनियर वर्ग में निशु निगम, आदर्श कुमार व प्रिया कुमारी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया. वहीं जूनियर वर्ग में वाहिद अंसारी व असमीना खातून को चुना गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इमामुद्दीन अंसारी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी लगाने से बच्चों को तकनीकी के प्रति रुझान पैदा होगा. आज के समय में बच्चों को विद्यालय में विज्ञान तकनीकी की पढ़ाई जरूरी है. इस मौके पर स्कूल की उप प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति समझ बढ़ेगी. इस अवसर पर सत्यदेव कुमार, मुन्ना पाल, जफर इकबाल, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, पंकज सिंह, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version