ओके…विकास को धरातल पर उतारेंगे : भाजपा

भाजपा का गढ़वा जिले के लिए चुनावी घोषणा पत्र 15जीडब्ल्यूपीएच13- घोषणा पत्र जारी करते भाजपा नेता गढ़वा. भाजपा ने शनिवार को गढ़वा जिला के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता विनय कुमार चौबे, विनोद तिवारी, बसंत यादव, पृथ्वी उरांव, धनंजय कमलापुरी, अंजनी तिवारी, विशुनदेव शर्मा ने घोषणा पत्र को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

भाजपा का गढ़वा जिले के लिए चुनावी घोषणा पत्र 15जीडब्ल्यूपीएच13- घोषणा पत्र जारी करते भाजपा नेता गढ़वा. भाजपा ने शनिवार को गढ़वा जिला के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता विनय कुमार चौबे, विनोद तिवारी, बसंत यादव, पृथ्वी उरांव, धनंजय कमलापुरी, अंजनी तिवारी, विशुनदेव शर्मा ने घोषणा पत्र को जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा व भवनाथपुर विधानसभा में बेरोजगारी व पलायन रोकने, गढ़वा शहर में बाइपास का निर्माण करने, कनहर, डोमनी, लौंगा, तहले आदि सिंचाई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने, उद्योग धंधे का विकास करने, मेराल-भवनाथपुर-चोपन तक रेल मार्ग का विस्तार करने आदि कार्य जीतने के बाद उनके पार्टी प्रत्याशी करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा समुदाय या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है. बल्कि यह पूरे जमात को लेकर साथ चलती है. पार्टी का नारा ही सबका साथ-सबका विकास है. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह ही राज्य में स्थायी सरकार के लिए भाजपा को सत्ता में लाना जरूरी है. नेताओं ने कहा कि गढ़वा विधानसभा में राजद व झामुमो दो नंबर के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. भाजपा मुकाबले में काफी आगे है.

Next Article

Exit mobile version