पावर प्लांट पर गुमराह कर रहे हैं अनंत : भानु

भानु प्रताप शाही ने जनसंपर्क किया15जीडब्लूपीएच28-जनसंपर्क करते भानू प्रताप शाहीभवनाथपुर(गढ़वा). नौसंमो के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने शनिवार को प्रखंड के डूमरसोता,दारीदह, श्रीनगर,घुटूरवा,बतो, हरिहरपुर,महुआधाम, लुका आदि गांव में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.इस दौरान उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र के बेटा हैं. उनका उद्देश्य क्षेत्र का विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

भानु प्रताप शाही ने जनसंपर्क किया15जीडब्लूपीएच28-जनसंपर्क करते भानू प्रताप शाहीभवनाथपुर(गढ़वा). नौसंमो के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने शनिवार को प्रखंड के डूमरसोता,दारीदह, श्रीनगर,घुटूरवा,बतो, हरिहरपुर,महुआधाम, लुका आदि गांव में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.इस दौरान उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र के बेटा हैं. उनका उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र की विकास थम गयी है. श्री शाही ने कहा कि भवनाथपुर का खदान बंद हो गया, हजारों मजदूर बेकार हो गये और विधायक पावर प्लांट तथा डोमनी के नाम पर गुमराह कर वोट की राजनीति करते रहे. उन्होंने कहा कि पूर्व के कई अधूरे कार्यों को पूरा कराने में विधायक ने दिलचस्पी नहीं दिखायी, अब दल बदल कर जनता को फिर से गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जनता सब कुछ जानती है और आनेवाले 25 तारीख को इसका जवाब देगी. इस मौके पर अनिल चौबे,धीरेंद्र शुक्ला,रामपवन राम,बबन शुक्ला, आनंद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version