अधूरे कार्य को पूरा करेंगे : भानु
डंडई/धुरकी(गढ़वा). भवनाथपुर विस के नसंमो प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने कहा है कि पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र में विकास के कोई काम नहीं हुए. श्री शाही शनिवार को प्रखंड के तसरार गांव में नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने जरही, तसरार, झोंतर, कदैलिया, डंडई आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान […]
डंडई/धुरकी(गढ़वा). भवनाथपुर विस के नसंमो प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने कहा है कि पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र में विकास के कोई काम नहीं हुए. श्री शाही शनिवार को प्रखंड के तसरार गांव में नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने जरही, तसरार, झोंतर, कदैलिया, डंडई आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री शाही ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्हें जो विकास के काम शुरू किये, वह उसी तरह अधूरा पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. इसके लिये उन्होंने ग्रामीणों को अपना चुनाव चिह्न बताते हुए उन्हें वोट देने की अपील की. इस दौरान भाजपा, कांग्रेस व जदयू छोड़ कर कई लोग नसंमो में शामिल हुए. इस अवसर पर राजकुमार साह, महावीर राम, भागीरथी वर्मा, दिनेश राम, पंकज विश्वकर्मा, अलख प्रसाद आदि उपस्थित थे.