वोट के लिए संकल्प दिलाया गया
15जीडब्ल्यूपीएच8- वोट का संकल्प दिलाते बीडीओ रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने सभी बीएलओ, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, जलसहिया, प्रेरकों व पंचायत प्रतिनिधियों को वोट देने व दिलाने की शपथ दिलायी. इस दौरान बीडीओ श्री जायसवाल ने सभी को घर-घर जाकर मतदाताओं को पीला चावल देकर मतदान करने के लिये […]
15जीडब्ल्यूपीएच8- वोट का संकल्प दिलाते बीडीओ रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने सभी बीएलओ, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, जलसहिया, प्रेरकों व पंचायत प्रतिनिधियों को वोट देने व दिलाने की शपथ दिलायी. इस दौरान बीडीओ श्री जायसवाल ने सभी को घर-घर जाकर मतदाताओं को पीला चावल देकर मतदान करने के लिये निमंत्रण देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह नौ बजे से इसको लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की जायेगी. इस मौके पर बीएलओ संजय राम, संजय बैठा, फारूक मंसूरी, रवींद्र उरांव, अनिल कुमार सहित सभी बीएलओ, पंचायत प्रतिनिधि व महिलाएं उपस्थित थी.