गढ़वा-भवनाथपुर में राजनाथ सिंह की सभा, कहा

हेडिंग़..सरकार बनते ही पावर प्लांट में काम लगेगा16जीडब्ल्यूपीएच1- सभा मंच पर राजनाथ सिंह, अनंत प्रताप देव व अन्य प्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भवनाथपुर उच्च विद्यालय के मैदान में पार्टी प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर के अनंत प्रताप देव राज परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 6:02 PM

हेडिंग़..सरकार बनते ही पावर प्लांट में काम लगेगा16जीडब्ल्यूपीएच1- सभा मंच पर राजनाथ सिंह, अनंत प्रताप देव व अन्य प्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भवनाथपुर उच्च विद्यालय के मैदान में पार्टी प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर के अनंत प्रताप देव राज परिवार से होने के बावजूद जन सेवा के लिए चुनावी मैदान में हैं. अनंत प्रताप देव ने पावर प्लांट का शिलान्यास किया है, उसका निर्माण आनेवाले भाजपा सरकार बनने पर पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के शासन में आने के बाद से देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी 81 में से 60 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को जीताने की जरूरत है. इस मौके पर प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने कहा कि उन्होंने भवनाथपुर के विकास के लिए कई काम किये हैं. पावर प्लांट का शिलान्यास उन्होंने कराया है. लेकिन झामुमो व कांग्रेस ने मिल कर साजिश के तहत इसे होने नहीं दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने की. इस अवसर पर भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, शकुंतला जायसवाल, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, उमेंद्र यादव, बसंत यादव, शिवधारी राम, राजू सिंह, विकास स्वदेशी आदि उपस्थित थे. संचालन इंद्रमणि जायसवाल ने किया. इस दौरान विभिन्न दलों के 113 लोगों ने भाजपा का दामन थामा.

Next Article

Exit mobile version