कलराज मिश्र ने हेठार क्षेत्र का दौरा किया
कांडी(गढ़वा). केंद्रीय लघु-उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने रविवार को मझिआंव-विश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में हेठार के कई गांव में जाकर लोगों से जनसंर्पक किया और रामचंद्र चंद्रवंशी को जिताने तथा राज्य में भाजपा की स्थायी सरकार बनाने की अपील की. श्री जनसंपर्क के दौरान शिवपुर,रामबाण,राणाडीह,मोखापी, जयनगरा,कोरगाई तथा खरौंधा क्षेत्र का दौरा […]
कांडी(गढ़वा). केंद्रीय लघु-उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने रविवार को मझिआंव-विश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में हेठार के कई गांव में जाकर लोगों से जनसंर्पक किया और रामचंद्र चंद्रवंशी को जिताने तथा राज्य में भाजपा की स्थायी सरकार बनाने की अपील की. श्री जनसंपर्क के दौरान शिवपुर,रामबाण,राणाडीह,मोखापी, जयनगरा,कोरगाई तथा खरौंधा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के 14 वर्ष बीत जाने के बावजूद राज्य का समुचित विकास नहीं हुआ. इसका सबसे बड़ा कारण यहां स्थायी सरकार का नहीं होना है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए भाजपा का स्थायी सरकार बनाये. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.