कांडी में आठ कलस्टर बना, प्रभारी नियुक्त

कांडी(गढ़वा). विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर कांडी में आठ कलस्टर बनाये गये हैं. बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जहां कलस्टर बनाये गये हैं. उनमें स्त्रोन्नत उवि लमारीकला,उवि गरदाहा,मवि राणाडीह,मवि खरौंधा,मवि शुडीपुर,स्त्रोन्नत उवि बलीयारी व प्रावि पतीला का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था को बनाये रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

कांडी(गढ़वा). विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर कांडी में आठ कलस्टर बनाये गये हैं. बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जहां कलस्टर बनाये गये हैं. उनमें स्त्रोन्नत उवि लमारीकला,उवि गरदाहा,मवि राणाडीह,मवि खरौंधा,मवि शुडीपुर,स्त्रोन्नत उवि बलीयारी व प्रावि पतीला का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए रोजगार सेवक को कलस्टर प्रभारी बनाया गया है.इनमें सुनील बैठा,मनबोध राम,अरुण कुमार,राजीव रंजन तिवारी व प्रमोद राम का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version