व्यवसायी से 15 हजार की लूट
डंडई(गढ़वा). डंडई के किराना व्यवसायी नंदू प्रसाद से रविवार को सुबह 10 बजे पनघटवा डैम के पास दो लुटेरों ने हथियार के बल पर 15 हजार रुपये लूट लिये. भुक्तभोगी ने बताया कि वह टाटीदीरी से वसूली कर लौट रहा था इसी बीच पनघटवा डैम के पास बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों […]
डंडई(गढ़वा). डंडई के किराना व्यवसायी नंदू प्रसाद से रविवार को सुबह 10 बजे पनघटवा डैम के पास दो लुटेरों ने हथियार के बल पर 15 हजार रुपये लूट लिये. भुक्तभोगी ने बताया कि वह टाटीदीरी से वसूली कर लौट रहा था इसी बीच पनघटवा डैम के पास बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने हथियार के बल पर उससे 15 हजार रुपये लूट कर कदवा की ओर भाग गये. उसने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी है.