अस्थिर सरकार के कारण नक्सलवाद बढ़ा : धर्मेंद्र

सगमा(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय के उवि के प्रांगण में समाजवादी पार्टी ने चुनावी सभा की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजा व सांसद धर्मेंद्र प्रताप यादव उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि झारखंड में अभी तक अस्थिर सरकार के कारण नक्सलवाद का जन्म हुआ. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

सगमा(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय के उवि के प्रांगण में समाजवादी पार्टी ने चुनावी सभा की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजा व सांसद धर्मेंद्र प्रताप यादव उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि झारखंड में अभी तक अस्थिर सरकार के कारण नक्सलवाद का जन्म हुआ. उनकी पार्टी पूरे झारखंड में 45 सीट पर चुनाव लड़ रही है. यदि झारखंड में उनकी पार्टी की सरकार बनी, तो वे यूपी के तर्ज पर कन्या विद्या जन योजना की शुरुआत करेंगे. छात्राओं को इंटर पास के बाद 30 हजार रुपये मिलेंगे. सभा में प्रत्याशी केपी यादव ने भी विचार व्यक्त करते हुये अपने लिये वोट मांगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव, प्रभारी काशीनाथ यादव, रामनरेश पासवान, नंदलाल यादव, रामेश्वर यादव, सदानंद यादव, सुधीर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन योगेंद्र प्रसाद यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version