गढ़वा व्यवसायी संघ के बैनर तले एकजुट हुए व्यवसायी17जीडब्ल्यूपीएच5- गढ़वा के व्यवसायियों के साथ मिथिलेश ठाकुरप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा के व्यवसायियों ने रविवार की शाम सामूहिक बैठक कर झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को अपना समर्थन करने का फैसला लिया है. स्थानीय तारा मंडपम में गढ़वा व्यवसायी संघ के बैनर तले आयोजित इस बैठक में शहर के काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे. व्यवसायियों ने एक स्वर से मिथिलेश कुमार ठाकुर को समर्थन करते हुए उन्हें जीताने का संकल्प लिया. इस मौके पर व्यवसायी ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि विगत पांच वर्ष में मिथिलेश ठाकुर ने बिना कोई पद पर रहे, जो कार्य किया है, वह किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया है. व्यवसायी मनोज केसरी ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर को विधायक बनने के बाद व्यवसायी भयमुक्त वातावरण में व्यवसाय कर सकेंगे. व्यवसायी दिव्य प्रकाश केसरी ने कहा कि गढ़वा शहर में जब लोग पानी के लिए तड़प रहे थे, श्री ठाकुर ने बिना कोई संवैधानिक पद पर रहते हुए पूरे गरमी भर पूरे शहर को पानी देने का कार्य किया. संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के प्रवेश में जिस तरह से व्यवसायी भयग्रस्त हैं. इसे श्री ठाकुर जैसे व्यक्ति ही ठीक कर सकते हैं. इस मौके पर उपस्थित श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा विधानसभा में पिछले 20 वर्ष से पैसे की राजनीति होती रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता मौका देती है, तो वे राजनीति को समाज सेवा के रूप में कार्य करते हुए गढ़वा के विकास में एक नया अध्याय लिखेंगे. व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के छह महीने के अंदर गुंडाराज खत्म कर असामाजिक तत्वों को उनका जगह धरा देंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना बचपन गढ़वा में बीताया है. इसलिए वे गढ़वा की समस्याओं को जानते हैं. कार्यक्रम का संचालन रवि अग्रवाल, कंचन साहू व आशीष अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन परेश कुमार तिवारी ने किया. इस मौके पर बसंत कुमार केसरी, रामदेव सिंह, मो शेखर, लखन बाबू सर्राफ, राजकुमार सोनी, सोबरन सोनी, अरुण कुमार अग्रवाल, विनोद प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, पप्पू गुप्ता, डॉ सुनील विश्वास, राजेंद्र सर्राफ, ओंकार गुप्ता, मनीष केसरी, विकास केसरी सहित काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.
ओके….मिथिलेश को मिला व्यवसायी संघ का समर्थन
गढ़वा व्यवसायी संघ के बैनर तले एकजुट हुए व्यवसायी17जीडब्ल्यूपीएच5- गढ़वा के व्यवसायियों के साथ मिथिलेश ठाकुरप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा के व्यवसायियों ने रविवार की शाम सामूहिक बैठक कर झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को अपना समर्थन करने का फैसला लिया है. स्थानीय तारा मंडपम में गढ़वा व्यवसायी संघ के बैनर तले आयोजित इस बैठक में शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement