2…लाठियां चलीं, कई घायल

मुख्यमंत्री की सभा के पास ही एक दूसरी सभा करने पर पुलिस ने की कार्रवाईएसपी के अंगरक्षक, दो कलाकार सहित कई अन्य घायलमझिआंव(गढ़वा). मुखदेव उवि करमडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा के दौरान सभा के पास ही एक अन्य सभा कर रहे लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

मुख्यमंत्री की सभा के पास ही एक दूसरी सभा करने पर पुलिस ने की कार्रवाईएसपी के अंगरक्षक, दो कलाकार सहित कई अन्य घायलमझिआंव(गढ़वा). मुखदेव उवि करमडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा के दौरान सभा के पास ही एक अन्य सभा कर रहे लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ने का काम किया. इस दौरान दो कलाकार सहित कई ग्रामीण चोटिल हो गये. समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा के दौरान ही झारखंड सिनेमा सोसाइटी के निदेशक श्रीराम डाल्टन सभा स्थल के पास ही अलग से ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा कर अपनी सभा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने खजूर डैम से नहर निकालने, सकरकोनी विद्युत सब स्टेशन को चालू करने, मझिआंव-उंटारी रोड को जोड़नेवाली कोयल नदी के पुल को पूरा करने की मांग सभा में कर रहे थे. इसके चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था. इस पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सभा करनेवाले को अपना मांग पत्र उन्हें सौंपने को कहा. लेकिन इसके बाद भी सभा जारी रखने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. स्थिति तनावपूर्ण होने पर मौके पर तैनात गढ़वा एसडीपीओ कुसुम पुनिया ने इसकी सूचना एसपी सुधीर कुमार झा को दी. सूचना पर एसपी तुरंत वहां पहुंचे. इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इसमें एसपी के अंगरक्षक शैलेश कुमार गुप्ता सहित कई लोग चोटिल हो गये. इसके बाद लाठीचार्ज किया गया.दोषियों पर कार्रवाई होगी : एसपी घटना के संबंध में एसपी सुधीर कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभास्थल के पास स्थिति बिगड़ने की उन्हें जानकारी दी गयी. जब वे वहां पहुंचे, तो ग्रामीणों के पत्थरबाजी से उनका अंगरक्षक घायल हो गया. मुख्यमंत्री के सभास्थल के पास एक अन्य सभा आयोजित करना पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है. वे इस संबंध में दोषियों पर मामला दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version