1….हर दिन का हिसाब देने को तैयार हूं : मुख्यमंत्री

विश्रामपुर विस के मझिआंव में हेमंत सोरेन की सभामझिआंव(गढ़वा). झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड राज्य की वर्तमान हालत भाजपा की देन है. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद 14 महीने में जो विकास किये, वह पिछले 14 वर्ष की अपेक्षा काफी बेहतर है. वे अपने कार्यकाल के एक-एक दिन का हिसाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

विश्रामपुर विस के मझिआंव में हेमंत सोरेन की सभामझिआंव(गढ़वा). झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड राज्य की वर्तमान हालत भाजपा की देन है. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद 14 महीने में जो विकास किये, वह पिछले 14 वर्ष की अपेक्षा काफी बेहतर है. वे अपने कार्यकाल के एक-एक दिन का हिसाब देने के लिये तैयार हैं. मुख्यमंत्री सोमवार को स्थानीय मुखदेव उवि के मैदान में विश्रामुपर विधानसभा क्षेत्र के अपने प्रत्याशी अनवर हुसैन अंसारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण, मदरसा शिक्षकों को पेंशन, पत्रकारों को बीमा योजना जैसी उनकी सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो वे प्रत्येक युवाओं को नौकरी देंगे. जो युवा नौकरी में नहीं आ पायेंगे, उनको बेरोजगार भत्ता देंगे. इस मौके पर झामुमो प्रत्याशी अनवर हुसैन अंसारी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 18 वर्षो तक लगातार आंदोलन किया है. यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे इस क्षेत्र में विकास कर इतिहास रचने का काम करेंगे. समारोह को मखनूर जामी, लाल मोहम्मद, राजेंद्र सोनी, लालो देवी, प्रभु उरांव, वीरेंद्र पासवान, राकेश सिंह एवं शिवनारायण सिंह ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता इकबाल अहमद ने तथा संचालन पलामू जिला सचिव महेंद्रनाथ शर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version