अस्थिरता के कारण नहीं हुआ विकास : सुशील मोदी
17जीडब्ल्यपीएच18- रामकृपाल यादव व सुशील मोदी का स्वागत करते कार्यकर्ता सगमा(गढ़वा). केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व बिहार प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में सगमा उच्च विद्यालय के मैदान में सभा की. इस मौके पर बोलते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि […]
17जीडब्ल्यपीएच18- रामकृपाल यादव व सुशील मोदी का स्वागत करते कार्यकर्ता सगमा(गढ़वा). केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व बिहार प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में सगमा उच्च विद्यालय के मैदान में सभा की. इस मौके पर बोलते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि राजद की सरकार में उन्हें कभी भी मान-सम्मान नहीं मिला. लेकिन भाजपा में आने के बाद उनके जैसे दूध बेचनेवाले और कुटी काटनेवाले को मंत्री बना कर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि लालू राज में घोटाले ही घोटाले हुए हैं. पांच महीने की भाजपा सरकार ने यूपीए कार्यकाल में हुए कई घोटाले को उजागर करने का काम किया है. उन्होंने लोगों से अनंत प्रताप देव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के बंटवारे के समय झारखंड के विकास व सुशासन का सपना देखा गया था. लेकिन अस्थिर सरकार व कांग्रेस की सहयोग से बननेवाली सरकार की वजह से यह संभव नहीं हो सका है. निर्दलीय मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस, राजद, जेएएम जैसी पार्टियों ने राज्य को लूटने का काम किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की. वहीं संचालन इंद्रमणि जायसवाल ने किया. इस अवसर पर प्रत्याशी अनंत प्रताप देव, जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, शिव कुमार पांडेय, राजू सिंह, शकुंतला जायसवाल, प्रताप जायसवाल, ताराचंद यादव आदि उपस्थित थे.