चुनाव प्रेक्षक ने बूथों का निरीक्षण किया
भवनाथपुर(गढ़वा). चुनाव प्रेक्षक टी पमेई ने सोमवार को भवनाथपुर, खरौंधी एवं केतार प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवनाथपुर उवि स्थित बूथ कलस्टर, केतार मवि के तीनों मतदान केंद्र एवं खरौंधी प्रखंड के राजी पंचायत भवन बूथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सभी बूथों को संतोषजनक पाया. […]
भवनाथपुर(गढ़वा). चुनाव प्रेक्षक टी पमेई ने सोमवार को भवनाथपुर, खरौंधी एवं केतार प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवनाथपुर उवि स्थित बूथ कलस्टर, केतार मवि के तीनों मतदान केंद्र एवं खरौंधी प्रखंड के राजी पंचायत भवन बूथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सभी बूथों को संतोषजनक पाया. इस दौरान श्री पमेई ने कहा कि बूथ संख्या 93 पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. इस मौके पर बीडीओ शशिभूषण वर्मा, थाना प्रभारी संजीव कुमार तिवारी, एडीपीजो अंबुज्या पांडेय, भवनाथपुर २बीपीओ महेश कुमार आदि उपस्थित थे.