एक हजार पैकेट तैयार करेगा मतदान सामग्री कोषांग-3

18जीडब्ल्यूपीएच20- मतदान सामग्री पैक करते कर्मीगढ़वा. मतदान सामग्री कोषांग के कर्मी अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए देर रात तक काम कर रहे हैं. 27 अक्तूबर से लेकर अब तक के उनके प्रयासों की बदौलत चुनाव के दौरान उपयोग होनेवाले पैकेट बन कर तैयार होनेवाले हैं. कोषांग प्रभारी अरुण कुमार द्विवदी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:02 PM

18जीडब्ल्यूपीएच20- मतदान सामग्री पैक करते कर्मीगढ़वा. मतदान सामग्री कोषांग के कर्मी अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए देर रात तक काम कर रहे हैं. 27 अक्तूबर से लेकर अब तक के उनके प्रयासों की बदौलत चुनाव के दौरान उपयोग होनेवाले पैकेट बन कर तैयार होनेवाले हैं. कोषांग प्रभारी अरुण कुमार द्विवदी ने बताया कि जिले के सभी 895 बूथों के लिए 1000 पैकेट बनाकर तैयार करने हैं. यह 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि तैयार पैकेट में 21 प्रकार की सामग्री डाली जा रही है. इनमें प्रमुख रूप से अमित स्याही, धागा, पेन, मोमबती, माचिस, टैग, ब्लेड, स्टांप पैड, कपड़ा आदि शामिल है. कोषांग में 15 कर्मी लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version